भारत अगले दस साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीनों बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने कल रात अपनी वार्षिक बैठक में 2015 से लेकर 2023 तक की अपनी वैश्विक प्रतियोगिताओं को अंतिम रूप दिया। भारत को 2016 में विश्व टी20 चैंपियनशिप, 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी सौंपी गयी है।भारत ने अभी तक टी2…
भारत अगले दस साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीनों बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने कल रात अपनी वार्षिक बैठक में 2015 से लेकर 2023 तक की अपनी वैश्विक प्रतियोगिताओं को अंतिम रूप दिया। भारत को 2016 में विश्व टी20 चैंपियनशिप, 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी सौंपी गयी है।भारत ने अभी तक टी20 विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी नहीं की है जबकि वह तीन बार 1987, 1986 और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन कर चुका है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप पहली बार 2017 से शुरू होगी और तब जून . जुलाई में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड : ईसीबी : करेगा। भारत में चार साल बाद यह टूर्नामेंट फरवरी . मार्च में खेला जाएगा।आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन के बयान से आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी को लेकर लगाये जा रही अटकलों पर भी विराम लग गया। उन्होंने कहा, इंग्लैंड और वेल्स में खेली गयी आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी की काफी प्रशंसा की गयी लेकिन प्रत्येक प्रारूप के लिये हर चार साल में एक टूर्नामेंट आयोजित करवाना सही है और इसलिए आईसीसी बोर्ड ने चैंपियन्स ट्राफी की जगह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन पर सहमति जतायी।