‘सिस्टम से पक गई, लड़ते-लड़ते थक गई विनेश फोगाट -शशि थरूर

0

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थी. लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले ही उन्हें वजन की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

शशि थरूर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस सिस्टम से पक गई है ये लड़की, लड़ते-लड़ते थक गई है ये लड़की.

दरअसल पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी.

विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने विनेश के संन्यास के फैसले पर कहा था कि जब भी विनेश आएगी तो उसे समझाएंगे कि अभी और खेलना है और वह अपने संन्यास का फैसला बदल ले. हम उससे दिल छोटा नहीं करने और अभी से 2028 ओलंपिक की तैयारी में जुटने को कहेंगे. मैं बजरंग पूनिया और हम सभी मिलकर उसे समझाएंगे.

इससे पहले विनेश के संन्यास पर ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान बजरंग पूनिया की भी प्रतिक्रिया सामने आई. पूनिया ने कहा कि विनेश आप हारी नही है, आपको हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो.

वहीं, रियो ओलंपिक 2016 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीताने वाली साक्षी ने विनेश के समर्थन में कहा कि विनेश तुम नहीं हारी हो, हर वो बेटी हारी है, जिके लिए तुम लड़ी और जीती. ये पूरे देश की हार है. देश तुम्हारे साथ है. खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम.