एसबीआई SMS अलर्ट सर्विस हुई पेड…

0

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अब तक अपने कस्‍टमर्स को खाते में होने वाले लेन-देन की एसएमएस अलर्ट सर्विस फ्री में प्रोवाइड कराता था। लेकिन अब एसबीआई अपने कस्‍टमर्स से इस सर्विस के लिए प्रतिवर्ष साठ रुपए चार्ज करेगा।

बता दें कि कुछ प्राइवेट बैंक एसबीआई से पहले एसएमएस अलर्ट सर्विस के लिए चार्ज करने लगे हैं। एक्सिस बैंक पांच रुपए प्रति महीना एसएमएस अलर्ट क…

एसबीआई SMS अलर्ट सर्विस हुई पेड...

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अब तक अपने कस्‍टमर्स को खाते में होने वाले लेन-देन की एसएमएस अलर्ट सर्विस फ्री में प्रोवाइड कराता था। लेकिन अब एसबीआई अपने कस्‍टमर्स से इस सर्विस के लिए प्रतिवर्ष साठ रुपए चार्ज करेगा।

बता दें कि कुछ प्राइवेट बैंक एसबीआई से पहले एसएमएस अलर्ट सर्विस के लिए चार्ज करने लगे हैं। एक्सिस बैंक पांच रुपए प्रति महीना एसएमएस अलर्ट के लिए चार्ज करने लगा है। एसबीआई जून, 2013 को समाप्त तिमाही से सेवा कर सहित प्रति तिमाही 15 रुपये का एसएमएस शुल्क वसूलेगा।

हालांकि एसबीआई बैंक ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह शुल्क क्या सिर्फ विशेष अलर्ट के लिए होगा या फिर नियामकीय दिशानिर्देश के तहत डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर भी लागू होगा।

जानकारों का मानना है कि बैंक अब ग्राहकों को काई भी सर्विस फ्री उपलब्‍ध कराने का इच्‍छुक नहीं है। अब जब एसबीआई ने एसएमएस सर्विस के लिए  चार्ज करना शुरू कर दिया है, तो दूसरे बैंक भी ऐसा जल्‍द ही करेंगे।

बैंकों के एसएमएस अलर्ट सर्विस को पेड करने से कस्‍टमर्स पर तो इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन बैंकों को इससे खासा फायदा होगा।