प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने जिले के जनप्रतिनिधियों नागरिकों से मुलाकात की

0

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह बुधवार को रतलाम आए, प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस तथा रंगोली सभागृह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों आम नागरिकों से मुलाकात की गई।

इस अवसर पर विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरा लाल डामोर, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक चौटाला, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री विप्लव जैन, श्री विनोद करमचंदानी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा, अपर कलेक्टर श्री आर एस मंडलोई, अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री अनिल भाना आदि उपस्थित थे।