लुटेरा से सबका दिल लूट लूंगा: रणवीर सिहं

0

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म लुटेरा से रणवीर को काफी उम्मीद है। दोनों इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के लिए इन दिनों जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं रणवीर को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद है।

रणवीर का कहना है कि इस फिल्म में दर्शकों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आएगी क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने एक सीरियस प्रेमी का किरदार निभाया है। साथ ही रणवीर ने…

लुटेरा से सबका दिल लूट लूंगा: रणवीर सिहं

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म लुटेरा से रणवीर को काफी उम्मीद है। दोनों इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के लिए इन दिनों जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं रणवीर को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद है।

रणवीर का कहना है कि इस फिल्म में दर्शकों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आएगी क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने एक सीरियस प्रेमी का किरदार निभाया है। साथ ही रणवीर ने कहा कि आशा है कि दर्शक इस फिल्म में मेरे अभिनय की तीव्रता, गहराई और भावनाओं को देख पाएंगे। यह एक गहरी संवेदनशील फिल्म है।

रणवीर का मानना है कि ‘लुटेरा’ उनकी पिछली फिल्मों से काफी अलग है। उन्होंने कहा, “फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में मेरा किरदार एक बेपरवाह, तेजतर्रार और मस्तमौला लड़के का था और ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ एक बेहद आकर्षक और मोहक फिल्म थी, उसमें मुझे हर वक्त बस शानदार दिखना था। उन फिल्मों में अभिनय की ज्यादा सम्भावना नहीं थी, लेकिन ‘लुटेरा’ में मैंने अभिनय किया है।”

खैर रणवीर अब हम तो यही कहेंगे कि फिल्म की कहानी को दर्शक पसंद करे या करे, आपका यह नया लुक तो आपकी फीमेल फैंस को खूब भा रहा है। अब तो आशा कर रहे हैं कि दर्शकों को फिल्म भी उतनी ही पसंद आए।