अब नक्सलियों ने झारखंड में खूनी तांडव मचाया है। झारखंड के काठीकुंड इलाके में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जवाबी कार्रवाई में पाकुड़ के एसपी अमरजीत परिहार समेत 7 पुलिसवाले शहीद हो गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला काठीकुंड के जंगल में हुआ है, जब एसपी एक बैठक में शरीक होकर दुमका वापस लौट रहे थे। गृहमंत्रालय ने भी मौत की पुष्टि…
अब नक्सलियों ने झारखंड में खूनी तांडव मचाया है। झारखंड के काठीकुंड इलाके में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जवाबी कार्रवाई में पाकुड़ के एसपी अमरजीत परिहार समेत 7 पुलिसवाले शहीद हो गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला काठीकुंड के जंगल में हुआ है, जब एसपी एक बैठक में शरीक होकर दुमका वापस लौट रहे थे। गृहमंत्रालय ने भी मौत की पुष्टि कर दी है।
आपको बता दें कि अमरजीत ने 22 मई को ही पाकुर के एसपी का पदभार संभाला था और सबसे खास बात यह है कि जिस इलाके में यह वारदात हुई है वो नक्सलियों का गढ़ नहीं माना जाता है इसलिए पुलिस-प्रशासन इस हमले से हैरान है।
गौरतलब है अभी कुछ ही माह पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी परिवर्तन रैली में हुए नक्सली हमले में 37 कांग्रेसी नेताओं की मौत हो गई थी, जिनमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्या चरण शुक्ल शामिल थे।