बीसीसीआई ने रणजी ट्रोफी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया, जिसके मैच केवल सप्ताहांत किए जाएंगें और तीसरे मुकाबले के बाद अगले कार्यक्रम में 4 दिन का अंतर होगा।बीसीसीआई की टीम ने सोमवार को क्रिकेट सेंटर में हुई मीटिंग में 2013-2014 डोमेस्टिक कमेटी कार्यक्रम मे अंतिम रूप दिया जाएगा। कमिटी ने टेक्निकल कमिटी की पिछली मीटिंग में लिए गए फैसलों को भी लागू करने का…
बीसीसीआई ने रणजी ट्रोफी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया, जिसके मैच केवल सप्ताहांत किए जाएंगें और तीसरे मुकाबले के बाद अगले कार्यक्रम में 4 दिन का अंतर होगा।बीसीसीआई की टीम ने सोमवार को क्रिकेट सेंटर में हुई मीटिंग में 2013-2014 डोमेस्टिक कमेटी कार्यक्रम मे अंतिम रूप दिया जाएगा। कमिटी ने टेक्निकल कमिटी की पिछली मीटिंग में लिए गए फैसलों को भी लागू करने का फैसला किया है, जिसके अनुसार हर टीम रणजी लीग राउंड में चार घरेलू और चार विपक्षी टीम मैदान पर खेलेगी।बीसीसीआई सचिव संजय पटेल के सामने हुई बैठक के अनुसार, बीसीसीआई की दौरा कार्यक्रम समिति ने सोमवार को मुंबई में क्रिकेट सेंटर में एक जुलाई 2013 को हुई बैठक में 2013-14 सत्र के घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। टूर्नामेंट का कार्यक्रम सोमवार को आठ जुलाई 2013 को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट बीसीसीआई डाट टीवी पर जारी कर दिया जायेगा।इस समीति में एक अहम फैंसला लिया गया कि वनडें मैच में कोई बोनस पोईंटस नहीं होंगे। जिससे खेल में दिलचस्पी बनी रहेगी। अंडर-16 और अंडर-19 मैच एसजी टूर्नामेंट स्पेशल बॉल के साथ खेले जाएंगे। महिला सीनियर टूर्नामेंट इलीट और प्लेट ग्रुप के आधार पर और रणजी नॉकआउट मैच ग्राउंड्स ऐंड पिच कमिटी के देखे गए मैदानों पर टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन की सलाह के बाद किए जाएंगे। कमेटी ने रणजी टिमों को तीन ग्रुप में बांटा हैं ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी।इस प्रकार ग्रपु हैं-ग्रुप ‘ए’: मुंबई, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, ओडिशा, हरियाणा, विदर्भ और झारखंड।ग्रुप ‘बी’: सौराष्ट्र, सर्विसेज, उत्तर प्रदेश, रेलवे, बड़ौदा, मध्य प्रदेश, बंगाल, तमिलनाडु और राजस्थान।ग्रुप ‘सी’: हैदराबाद, महाराष्ट्र, आंध्र, असम, केरल, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू ऐंड कश्मीर और त्रिपुर