फिल्म संता बंता में संता की भूमिका निभा रहे बमन ईरानी का कहना है कि उनकी यह भूमिका हास्य कलाकार जॉनी लीवर को समर्पित है क्योंकि वह मानते हैं कि हास्य कलाकार बॉलीवुड के गुमनाम नायक हैं।
आइफा अवार्ड्स समारोह में भाग लेने के लिए यहां आए ईरानी ने कहा कि वह जॉनी लीवर के प्रशंसक हैं और फिल्म में उनका किरदार जानी लीवर को ही समर्पित है। उनकी मौजूदगी फिल्म म…
फिल्म संता बंता में संता की भूमिका निभा रहे बमन ईरानी का कहना है कि उनकी यह भूमिका हास्य कलाकार जॉनी लीवर को समर्पित है क्योंकि वह मानते हैं कि हास्य कलाकार बॉलीवुड के गुमनाम नायक हैं।
आइफा अवार्ड्स समारोह में भाग लेने के लिए यहां आए ईरानी ने कहा कि वह जॉनी लीवर के प्रशंसक हैं और फिल्म में उनका किरदार जानी लीवर को ही समर्पित है। उनकी मौजूदगी फिल्म में या कार्यक्रम में जान डाल देती है। उन्होंने कहा अगर जॉनी फिल्म में कुछ नहीं करते हैं तो भी दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहते हैं। मुझे लगता है कि उनके जैसे लोग बॉलीवुड के गुमनाम नायक हैं।
आकाशदीप साबिर के निर्देशन में बनी संता बंता इसी नाम के दो दोस्तों की कहानी है। यह थ्री डी फिल्म है जो इस साल के आखिर में प्रदर्शित होगी। 53 वर्षीय बमन इस फिल्म में एक सिख का किरदार निभा रहे हैं।
वह कहते हैं इससे पहले मैं लगे रहो मुन्नाभाई में सिख बना था। पर्दे पर चाहे सिंधी बनूं या पंजाबी, किरदार के लिए मैं संवेदनशील रहता हूं। हमने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना पटकथा लिखी है। फिल्म में वीर दास, नेहा धूपिया और लीजा हेडन भी हैं। साबिर ने कहा कि उन्होंने इन किरदारों को पर्दे पर उतारने से पहले गहन रिसर्च की है।