टेलीकॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए नीतीश के गढ़ में दहाड़ेंगे नरेंद्र मोदी

0

2014 लोकसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी को बीजेपी चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे। खास बात ये है कि मोदी इसकी शुरुआत बिहार से कर रहे हैं, जहां नीतीश की जेडीयू से हाल ही में मोदी के नाम पर बीजेपी से रिश्ता तोड़ा है, तो क्या गुजरात में बैठे-बैठे मोदी बि…

टेलीकॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए नीतीश के गढ़ में दहाड़ेंगे नरेंद्र मोदी

2014 लोकसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी को बीजेपी चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे। खास बात ये है कि मोदी इसकी शुरुआत बिहार से कर रहे हैं, जहां नीतीश की जेडीयू से हाल ही में मोदी के नाम पर बीजेपी से रिश्ता तोड़ा है, तो क्या गुजरात में बैठे-बैठे मोदी बिहार में बैठे नीतीश को उनकी बातों का करारा जवाब देंगे?

जेडीयू और बीजेपी का रिश्ता टूटने की वजह बने मोदी शनिवार को नीतीश के गढ़ में नीतीश की ही पार्टी के खिलाफ 2014 में लड़ने वाले अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। मोदी बिहार में बीजेपी के लगभग 1500 कार्यकर्ताओं को टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस दौरान मोदी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने के लिए जरूरी टिप्स देंगे।

लेकिन मोदी के इस कदम को लोग नीतीश को उनके करारे जवाब के तौर पर भी देख रहे है। बीजेपी की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनते ही मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नीतीश हाल ही में उनकी रैंबो वाली काल्पनिक छवि पर टिप्पणी भी कर चुके हैं।

बता दें कि 2014 के चुनावो की कमान मिलने के बाद ये पहला मौका है। जब मोदी किसी राज्य के बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस तरह चुनावी रणनीति को लेकर सलाह देंगे। जाहिर है कि अपनी इस मुहिम की शुरुआत बिहार से कर वो नीतीश को जवाब देना चाहते हैं। इससे पहले जेडीयू की नाराजगी के चलते बीजेपी मोदी को बिहार में प्रोजेक्ट करने से कतराती थी।

आमतौर पर जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के वक्त मोदी को बिहार से दूर रखा जाता था। लेकिन अब रास्ता साफ है और मोदी भी अपने अभियान के लिए बिहार को लॉन्चपैड बनाकर अपनी ताकत दिखाने पर आमादा हैं।

बीजेपी ने बदला अपना गियर…2014 की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने अपना गियर बदल लिया है और अब वो दोस्तों और दुश्मनों की परवाह किए बगैर अपने अभियान को आगे बढ़ा रही है! इसकी बानगी ये बातें पेश करती हैं- नरेंद्र मोदी बीजेपी के चुनाव अभियान प्रमुख के तौर पर बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। लाल कृष्ण आडवाणी के बाद राजनाथ सिंह भी संघ की शरण में पुहंच रहे है। अमित शाह पार्टी के यूपी प्रभारी के तौर पर अयोध्या का दौरा करेंगे। इससे लगता है कि अब चुनाव दूर नहीं हैं।