अयोध्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और साधुओं से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह का उत्साह के साथ स्वागत किया गया। यहां पहुंचे शाह ने कहा कि अयोध्या में ही राम मंदिर का भव्य निमार्ण किया जाएगा।
अमित शाह के इस बयान को संघ और मोदी के बीच गठजोड़ का अहम हिस्सा माना जा रहा है। अमित शाह ने कहा कि सभी लोग अयोध्या में पूजा करने आते हैं और म…
अयोध्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और साधुओं से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह का उत्साह के साथ स्वागत किया गया। यहां पहुंचे शाह ने कहा कि अयोध्या में ही राम मंदिर का भव्य निमार्ण किया जाएगा।
अमित शाह के इस बयान को संघ और मोदी के बीच गठजोड़ का अहम हिस्सा माना जा रहा है। अमित शाह ने कहा कि सभी लोग अयोध्या में पूजा करने आते हैं और मैं भी यही करने आया हूं। हालांकि इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता भ्रष्टाचार से परेशान आ चुकी हैं। देश बदलाव चाहता है और इस बार कांग्रेस का सफाया करके देश को बेहतर सरकार देना बीजेपी अपना कह समझती है।
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जब-जब चुनाव आया तब बीजेपी ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया है और इन्होंने जनता को पागल बनाया है। उन्होंने कहा कि उनकी इन सब बातों का जनता पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी विकास के नाम पर देश की जनता को पागल बना रहे हैं तो उनके मंत्री शाह राम मंदिर पर बयान दे रहे हैं, इससे साफ होता है यह पार्टी सिर्फ देश की जनता को बेवकुफ बनाने के अवाला दूसरा कोई काम नहीं कर सकती।