दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने कहा है कि उन्हें इस बात का पूरा यकीन है कि विश्वरूपम-2 सफल होगी। मालूम हो, हासन की फिल्म विश्वरूपम को रिलीज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
फिल्म विश्वरूपम की सफलता के बाद अब खबह है निर्माता-निर्देशक कम हासन इसका सिक्वल बना रहे हैं, जो जल्द ही फ्लोर में जाने वाली है।
आईफा पुरस्कार समारोह से इतर उन्होंने कहा, मैं प्…
दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने कहा है कि उन्हें इस बात का पूरा यकीन है कि विश्वरूपम-2 सफल होगी। मालूम हो, हासन की फिल्म विश्वरूपम को रिलीज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
फिल्म विश्वरूपम की सफलता के बाद अब खबह है निर्माता-निर्देशक कम हासन इसका सिक्वल बना रहे हैं, जो जल्द ही फ्लोर में जाने वाली है।
आईफा पुरस्कार समारोह से इतर उन्होंने कहा, मैं प्रचार पाने के लिए फिल्में नहीं बनाता। मेरी कोशिश होती है कि दर्शकों का मनोरंजन हो। मुझे यकीन था कि फिल्म की दूसरी कड़ी बनाउंगा। विश्वरूपम-2 मेरा गुरूर नहीं, बल्कि मेरा यकीन है।