भाजपा नहीं करेगी खाद्य सुरक्षा विधेयक का विरोधः राजनाथ सिंह

0

खाद्य सुरक्षा विधेयक के कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लाए गए अध्यादेश को लोकतंत्र पर क्रूर मजाक करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी संसद में विधेयक को पारित किए जाने का विरोध नहीं करेगी, लेकिन इसमें संशोधनों की मांग करेगी।

राजनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख से यहां संघ मुख्यालय में म…

भाजपा नहीं करेगी खाद्य सुरक्षा विधेयक का विरोधः राजनाथ सिंह

खाद्य सुरक्षा विधेयक के कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लाए गए अध्यादेश को लोकतंत्र पर क्रूर मजाक करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी संसद में विधेयक को पारित किए जाने का विरोध नहीं करेगी, लेकिन इसमें संशोधनों की मांग करेगी।

राजनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख से यहां संघ मुख्यालय में मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, हम संसद के आगामी मानसून सत्र में इसका (विधेयक) विरोध नहीं करेंगे, लेकिन इसमें कुछ खास संशोधन चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में स्पष्ट नहीं किया कि भाजपा क्या संशोधन लाना चाहती है ।

विधेयक को लाने में विलम्ब पर सवाल उठाते हुए राजनाथ ने कहा, संप्रग नीत कांग्रेस सरकार ने विधेयक को पारित कराने में इतना समय क्यों लगाया और वह भी अध्यादेश के जरिए, जबकि इसने 2004 के चुनावों में वायदा किया था कि सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर विधेयक लाया जाएगा।