बोधगया का महाबोधि मंदिर पहले से ही आतंकियों के निशाने पर था और इस बारे में दिल्ली पुलिस और आईबी दोनों ने आगाह किया था बावजूद इसके मंदिर की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त नहीं किए गए।
हम आपको याद दिला दें कि पिछले साल 11 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर नीरज कुमार ने बिहार पुलिस को आगाह किया था कि महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमला हो सकता है। दिल्ली के पुल…

बोधगया का महाबोधि मंदिर पहले से ही आतंकियों के निशाने पर था और इस बारे में दिल्ली पुलिस और आईबी दोनों ने आगाह किया था बावजूद इसके मंदिर की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त नहीं किए गए।
हम आपको याद दिला दें कि पिछले साल 11 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर नीरज कुमार ने बिहार पुलिस को आगाह किया था कि महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमला हो सकता है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने इंडियन मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे मिली जानकारी के आधार पर बिहार पुलिस को आगाह किया था।
इसके अलावा अभी पिछले महीने ही 24 जून को आईबी ने बिहार सरकार को आतंकी हमलों के बाबत अलर्ट किया था। आईबी ने बताया था कि पटना जंक्शन, पटना स्टेशन का महावीर मंदिर, गंगा नदी पर बने गंगा सेतु समेत बोधगया का महाबोधि मंदिर भी आतंकियों के निशाने पर हैं।
सवाल यह उठता है कि दिल्ली पुलिस और आईबी की चेतावनी के बावजूद सुरक्षा बंदोबस्त में ऐसी चूक क्यों हुई। सरकार और प्रशासन ने वक्त रहते इन ठिकानों पर सुरक्षा कड़ी क्यों नहीं की।