क्या बोधगया ब्लास्ट के पीछे म्यामांर कनेक्शन है। दरअसल सूत्रों के मुताबिक आईबी ने जो अलर्ट एक हफ्ते पहले जारी किया था उसमे कहा गया था कि म्यांमार का जमात-तौहिद-वल-जेहाद नाम का एक आतंकवादी संगठन यहां महाबोधि मंदिर के अलावा म्यांमार के नागरिकों को अपना निशाना बना सकता है।
आखिर किसने रची बोधगया में आतंकी हमले की साजिश, क्या धमाकों का आईएम और म्यांमार स…
क्या बोधगया ब्लास्ट के पीछे म्यामांर कनेक्शन है। दरअसल सूत्रों के मुताबिक आईबी ने जो अलर्ट एक हफ्ते पहले जारी किया था उसमे कहा गया था कि म्यांमार का जमात-तौहिद-वल-जेहाद नाम का एक आतंकवादी संगठन यहां महाबोधि मंदिर के अलावा म्यांमार के नागरिकों को अपना निशाना बना सकता है।
आखिर किसने रची बोधगया में आतंकी हमले की साजिश, क्या धमाकों का आईएम और म्यांमार से कुछ कनेक्शन है। दरअसल धमाकों को अब सुरक्षा एजेंसिया म्यांमार से भी जोड कर देख रही है। बिहार के बोधगया के महाबोधि मंदिर में हुए सीरियल ब्लास्ट की घटना के तार म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ हिंसा से जुड़ते दिख रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय का मानना है कि म्यांमार में हुए हिंसा का बदला लेने के लिए आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने इन धमाकों को अंजाम दिया और इसके लिए अलकायदा ने अपने सहयोगी आतंकी संगठन जमात अल तवाहिद वल जिहाद के जरिए आईएम की मदद की। आतंकी संगठन म्यांमार में बौद्ध लोगों के अभियान से खफा हैं।
बहरहाल इस तथ्य की जांच परख के साथ साथ सुरक्षा एजेंसियां तफ्तीश में भी जुटी हुई है लेकिन दक्षिण एशिया के मौजूदा हालात को देखते हुए इस संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता।