विंबलडन चैंपियनशिप में एंडी मरे ने रचा इतिहास

0

विंबलडन चैंपियनशिप में ब्रिटेन के एंडी मरे ने इतिहास रच दिया। खिताबी जंग में एंडी मरे ने टॉप सीड नोवाक जोकोविच को मात दे दी। 77 साल पहले फ्रैड पेरी के बाद विम्बलडन का खिताब जीतनेवाले दूसरे ब्रिटिश खिलाड़ी बनकर एंडी मरे ने इतिहास रच दिया है।इस शॉट्स के साथ ही आखिरकार 77 साल के इंतज़ार के बाद विंबलनडन को अपना लोकल चैंपियन मिल ही गया। ग्रास पर एंडी मर… विंबलडन चैंपियनशिप में एंडी मरे ने रचा इतिहासविंबलडन चैंपियनशिप में ब्रिटेन के एंडी मरे ने इतिहास रच दिया। खिताबी जंग में एंडी मरे ने टॉप सीड नोवाक जोकोविच को मात दे दी। 77 साल पहले फ्रैड पेरी के बाद विम्बलडन का खिताब जीतनेवाले दूसरे ब्रिटिश खिलाड़ी बनकर एंडी मरे ने इतिहास रच दिया है।इस शॉट्स के साथ ही आखिरकार 77 साल के इंतज़ार के बाद विंबलनडन को अपना लोकल चैंपियन मिल ही गया। ग्रास पर एंडी मरे ने रच दिया इतिहास। मरे ने वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच की दमदार चुनौती को तोड़ मेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। खेल के शुरुआत से ही मरे ने जोकोविच को जमने का नहीं दिया कोई भी मौका। अपने शानदार फोरहेंड शाट्स और रिटर्न्स के जरिए जेकोविच की बोलती कर दी बंद। पहला सेट मरे ने 6-4 से अपने नाम किया।हालांकि दूसरे सेट में जोकोविच ने वापसी के लिए पूरा जोर लगाया। कोर्ट के बीच दोनों के बीच जबर्दस्त जोरआजमाइश दिखी लेकिन मरे ने अपने उपर संयम रखते हुए इस सेट पर भी 7-5 से कर लिया कब्जा और फिर तीसरे सेट पर भी 6-4 से मुहर लगा। 1936 में फ्रैड पेरी के बाद खिताब जीतनेवाले न केवल दूसरे ब्रिटिश खिलाड़ी बने बल्कि इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन के खिताबी जंग में जोकोविच के हाथों मिली मात का बदला भी ले लिया।इससे पहले साल 2012 में भी मरे विंबलडन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन रोजर फेडरर ने मरे का तोड़ दिया था सपना लेकिन इस बार मरे ने नहीं कोई गलती और खिताब जीतकर ही लिया दम।