इशरत जहां एनकाउंटर मामले में सीबीआई के दावों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार को लश्कर कमांडर मुजम्मिल और इशरत के साथ मारे गए जिशान जोहर की बातचीत का रिकॉर्ड हासिल हुआ है। इस बातचीत के मुताबिक मोदी के अलावा कई बड़े नेताओं को मारने के लिए कई तरह के कोड रखे गये थे।
अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है कि 2004 में एनकाउंटर में इशरत जहां के साथ मा…
इशरत जहां एनकाउंटर मामले में सीबीआई के दावों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार को लश्कर कमांडर मुजम्मिल और इशरत के साथ मारे गए जिशान जोहर की बातचीत का रिकॉर्ड हासिल हुआ है। इस बातचीत के मुताबिक मोदी के अलावा कई बड़े नेताओं को मारने के लिए कई तरह के कोड रखे गये थे।
अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है कि 2004 में एनकाउंटर में इशरत जहां के साथ मारे गए जिशान जौहर और पाकिस्तान में मौजूद लश्कर के कमांडर मुजम्मिल के बीच फोन पर हुई बातचीत के रिकॉर्ड के मुताबिक नरेंद्र मोदी का कोड नेम मछली नंबर पांच था। इसके अलावा दिवंगत शिवसेना नेता का टारगेट कोड मछली नंबर-1, वीएचपी लीडर प्रवीण तोगड़िया का कोड मछली नंबर-2, अशोक सिंघल का कोड मछली नंबर-3 और लाल कृष्ण आडवाणी के लिए कोड मछली नंबर-4 था।
अखबार ने दावा किया है कि मुजम्मिल और जौहर के बीच हुई बातचीत के रिकॉर्ड उसके पास है। मुजम्मिल 26/11 केस में भी वांछित है जिशान जौहर इशरत जहां के साथ एनकाउंटर में मारे गए तीन लोगों में शामिल था।
हालांकि आईबी ने 2004 में ही इस बातचीत को इंटरसेप्ट कर लिया था। सूत्रों के मुताबिक इस बातचीत में मुजम्मिल किसी तीसरे शख्स को कहता है को मछली नंबर-5 के लिए बनाए गए प्लान के बारे में समझा दे।
इस खुलासे के बाद एक बार फिर ये सवाल उठने लाजिमी है कि जिस एनकाउंटर को सीबीआई फेक बता रही है आखिर उसकी हकीकत क्या है।