फाइनल के टिकट के लिए लंका से भिड़ेगी टीम इंडिया

0

तो टीम इंडिया आज लंका के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी तो दांव पर होगी ट्राई सीरीज़ के फाइनल की सीट। पोर्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान पर कोहली की सेना लगातार दूसरी हासिल करके फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।जी हां लंका के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल से कम नहीं होगा क्योंकि हार कर देगी टीम इंडिया को फाइनल की रेस से आउट। ब्लू ब्रिगेड का मुकाबला म… फाइनल के टिकट के लिए लंका से भिड़ेगी टीम इंडियातो टीम इंडिया आज लंका के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी तो दांव पर होगी ट्राई सीरीज़ के फाइनल की सीट। पोर्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान पर कोहली की सेना लगातार दूसरी हासिल करके फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।जी हां लंका के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल से कम नहीं होगा क्योंकि हार कर देगी टीम इंडिया को फाइनल की रेस से आउट। ब्लू ब्रिगेड का मुकाबला मंगलवार को क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर लंकाई टीम से शाम 7 बजे से होगा। दो दिन पहले करो या मरो का मुकाबला जीतने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया के सामने है ठीक वैसी ही परिस्थिति है क्योंकि फाइनल के लिए टीम इंडिया की नज़रें एक बार फिर जीत पर ही हैं।बनो क्वींस पार्क के किंगपिछले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी रंग में लौट आई। क्वींस पार्क के मैदान पर इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 102 रन से करारी शिकस्त देकर बोनस अंक के साथ जीत हासिल की थी। ओपनर्स ने रन बरसाए थे तो वहीं कोहली ने जड़ा था कमाल का शतक। साथ ही टीम इंडिया के पेस अटैक ने भी लगाया था ज़बरदस्त पंच लेकिन यंग टीम ये नहीं भूली होगी श्रीलंका के हाथों पिछले मैच में 161 रन से मिली हार। वैसे क्वींस पार्क के मैदान पर भारत ने अब तक कुल 15 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6 मे टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। वहीं 9 में टीम को शिकस्त मिली है जबकि लंकाई टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले 7 में से 4 मैच जीते हैं हालांकि पिछले 10 मुकाबले में से भारक ने लंका से 7 मैच जीते हैं।थकान पड़ेगी लंका पर भारी!लंकाई टीम को बारिश की वजह से खेलने पड़ रहे लगातार दो दिन में दो मुकाबले जिसका असर उसके खिलाड़ियों पर ज़रूर दिखेगा वहीं टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुक्रवार को मिली जीत के बाद 3 दिन आराम करने का मौका मिला है जिसके बाद ब्लू ब्रिगेड लंका को लूटने के लिए तैयार होगी।