पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्य़काल के दौरान बोफोर्स तोपों की खरीदारी में दलाली करने के मुख्य आरोपी ओतावियो क्वात्रोकी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।रिपोर्ट के मुताबिक क्वात्रोकी की मौत इटली के मिलान शहर में हुई। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि क्वात्रोकी की मौत का कारण क्या रहा।गौरतलब… 
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्य़काल के दौरान बोफोर्स तोपों की खरीदारी में दलाली करने के मुख्य आरोपी ओतावियो क्वात्रोकी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।रिपोर्ट के मुताबिक क्वात्रोकी की मौत इटली के मिलान शहर में हुई। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि क्वात्रोकी की मौत का कारण क्या रहा।गौरतलब है सीबीआई ने क्वात्रोकी के खिलाफ कार्रवाई की हर कोशिश नाकाम रही थी, लेकिन क्वात्रोची के भारत प्रत्यर्पण के लिए हाथ मलकर रह गई थी। क्वात्रोकी को गांधी परिवार का करीबी माना जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर क्वात्रोकी को बचाने का आरोप भी लगा था।