आसमान छूती महंगाई से परेशान आम लोगों के लिये एक और बुरी खबर है। आज से पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये 55 पैसे का इजाफा हो गया है। दिल्ली में अब एक लीटर प्रेट्रोल के लिये आपको 70 रुपये 44 पैसे चुकाने होंगे। पिछले डेढ़ महीने में चौथी बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं।
महंगाई की मार से त्रस्त आम जनता की जेब को अब और चूना लगेगा। जून महीने से अभी तक चौथी बार पेट…

आसमान छूती महंगाई से परेशान आम लोगों के लिये एक और बुरी खबर है। आज से पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये 55 पैसे का इजाफा हो गया है। दिल्ली में अब एक लीटर प्रेट्रोल के लिये आपको 70 रुपये 44 पैसे चुकाने होंगे। पिछले डेढ़ महीने में चौथी बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं।
महंगाई की मार से त्रस्त आम जनता की जेब को अब और चूना लगेगा। जून महीने से अभी तक चौथी बार पेट्रोल की कीमतों में इजाफे का ऐलान हुआ है। अब आपको पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 1 रुपये 55 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे।
पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का असर अब आपके बजट पर पड़ना तय है। तेल कंपनियां इसके लिए डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने का हवाला दे रही है और सरकार इसमें अपना दखल ना होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रही है। ऐसे में सरकार से राहत की उम्मीद करना बेमानी ही होगा।