गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी की प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी की आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में होने वाली रैली में शामिल होने के लिए लोगों को 5 रुपए का टिकट खरीदना पड़ेगा। यानी अगर आप हैदराबाद रैली में मोदी का भाषण सुनना चाहते हैं तो 5 रुपए चुकाने होंगे।
आंध्र प्रदेश बीजेपी के सदस्यों का कहना है कि लोग नरेंद्र मोदी को सुनना चाहते हैं…
  
गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी की प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी की आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में होने वाली रैली में शामिल होने के लिए लोगों को 5 रुपए का टिकट खरीदना पड़ेगा। यानी अगर आप हैदराबाद रैली में मोदी का भाषण सुनना चाहते हैं तो 5 रुपए चुकाने होंगे।
आंध्र प्रदेश बीजेपी के सदस्यों का कहना है कि लोग नरेंद्र मोदी को सुनना चाहते हैं। मोदी का करिश्मा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसलिए पार्टी ने मोदी की रैली में शामिल होने वाले लोगों से पांच रुपये प्रति टिकट वसूलने का मन बनाया है।
बीजेपी के मुताबिक बीजेपी हैदराबाद रैली में जुटाए गए पैसे को उत्तराखंड में पिछले माह आए भीषण प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को देगी।
मालूम हो, आगामी 11 अगस्त को हैदराबाद में नरेंद्र मोदी को एक सभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी के मुताबिक मोदी की उक्त रैली में अब तक कुल 40, 000 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है और उम्मीद की जा रही है कि करीब 5 लाख लोग इस रैली के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
गौरतलब है कुछ दिन पूर्व ही मोदी ने कई विवादास्पद बयान दिए हैं बावजूद इसके युवा वर्गों में मोदी का भाषण सुनने की इच्छा जस की जस कायम है।