शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स डाउन, रूपया अप

0

गिरते रुपए को थामने के लिए आरबीआई के कदम से हालांकि काफी वक्त बाद रुपए में तो मजबूती दिखी लेकिन इसका साइड इफैक्ट शेयर मार्केट को कमजोर कर गया।

डॉलर के मुकाबले रुपया 70 पैसे मजबूत हुआ है लेकिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 375 अंक और निफ्टी 120 अंक तक लुढ़क गया। बैंकिंग दरों में बदलाव के बाद बैंकिंग के शेयर में भारी गिरावट आई है। बीएसई में बैंकिंग में…

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स डाउन, रूपया अप

गिरते रुपए को थामने के लिए आरबीआई के कदम से हालांकि काफी वक्त बाद रुपए में तो मजबूती दिखी लेकिन इसका साइड इफैक्ट शेयर मार्केट को कमजोर कर गया।

डॉलर के मुकाबले रुपया 70 पैसे मजबूत हुआ है लेकिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 375 अंक और निफ्टी 120 अंक तक लुढ़क गया। बैंकिंग दरों में बदलाव के बाद बैंकिंग के शेयर में भारी गिरावट आई है। बीएसई में बैंकिंग में सबसे अधिक 4.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि रिर्जव बैंक ने गिरते रुपए को थामने के लिए बैंक दर को बढ़ाकर 10.25 फीसदी कर दिया जिससे निवेशकों में निराशा का माहौल है। वहीं आज शुरुआती कारोबार में रुपया 1 फीसदी की मजबूती लेकर 59.22 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।

आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से डॉलर की कीमत 60 रुपये से ऊपर पहुंच गई थी।