पूनम पांडे का बाथरूम MMS हुआ लीक!

0

पूनम पांडे कब क्‍या कर दें, कुछ नहीं कहा जा सकता। इंडियन क्रिकेट टीम के सामने न्‍यूड होने की पेशकश करने के बाद सुर्खियों में आईं पूनम का एक बाथरूम एमएमएस लीक हो गया है। हालांकि कहा यह जा रहा है कि यह एमएमएस पूनम ने खुद ही लीक किया है, क्‍योंकि उन्‍होंने इस एमएमएस का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट पर डाल दिया है।

वैसे जानकारों की मानें तो पूनम पांडे को सिर्…

पूनम पांडे का बाथरूम MMS हुआ लीक!

पूनम पांडे कब क्‍या कर दें, कुछ नहीं कहा जा सकता। इंडियन क्रिकेट टीम के सामने न्‍यूड होने की पेशकश करने के बाद सुर्खियों में आईं पूनम का एक बाथरूम एमएमएस लीक हो गया है। हालांकि कहा यह जा रहा है कि यह एमएमएस पूनम ने खुद ही लीक किया है, क्‍योंकि उन्‍होंने इस एमएमएस का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट पर डाल दिया है।

वैसे जानकारों की मानें तो पूनम पांडे को सिर्फ पब्लिसिटी चाहिए और इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। इससे पहले भी वह पब्लिसिटी के चक्‍कर में अपनी कई न्‍यूड और सेमीन्‍यूड फोटो इंटरनेट पर अपलोड कर चुकी हैं। फिर अब तो पूनम को पब्लिसिटी की सबसे ज्‍यादा जरूरत है, क्‍योंकि उनकी डेब्‍यू फिल्‍म ‘नशा’ जल्‍द रिलीज होने वाली है।

बता दें कि इस पूनम पांडे के इस बाथरूम एमएमएस में वह एक बाथटब में नहा रही हैं और उनके बदन पर कोई भी कपड़ा नहीं है। वैसे इससे पहले भी पूनम अपने कई एमएमएस इंटरनेट पर अपलोड कर चुकी हैं, लेकिन उनका यह बाथरूम एमएमएस काफी हॉट है।

बॉलीवुड से जुड़े सूत्रों की मानें तो फिल्‍म ‘नशा’ इसी महीने रिलीज हो रही है, जिसमें पूनम पांडे ने कई इंटीमेट सीन दिए हैं। पूनम ने इस फिल्‍म में खुल कर जिस्‍म की नुमाइश की है। अब फिल्‍म रिलीज हो रही है तो पब्लिसिटी की जरूरत है। ऐसे में पूनम ने अपना एमएमएस लीक कर एक बार फिर सुर्खियां बटोरने का काम किया है। फिल्‍म ‘नशा’ एक टीनएजर लड़के और एक महिला की लव स्‍टोरी है। इन दोनों के बीच फिल्‍म में काफी बोल्‍ड सीन हैं।