बीजेपी फिर उठाएगी मंदिर का मुद्दा

0

बीजेपी इस चुनाव में एक बार फिर मंदिर का मुद्दा उठाने की तैयारी में दिख रही है। एक अंग्रेजी निजी अखबार के मुताबिक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी मंगलवार को मोदी के इस प्लान पर मुहर लगा दी है।

मंगलवार की शाम दोनों के बीच नागपुर के आरएसएस मुख्यालय में करीब ढाई घंटे बातचीत हुई। अखबार के सूत्रों के मुताबिक आरएसएस ने यह इशारा भी किया कि अगर एनडीए सत्ता मे…

बीजेपी फिर उठाएगी मंदिर का मुद्दा

बीजेपी इस चुनाव में एक बार फिर मंदिर का मुद्दा उठाने की तैयारी में दिख रही है। एक अंग्रेजी निजी अखबार के मुताबिक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी मंगलवार को मोदी के इस प्लान पर मुहर लगा दी है।

मंगलवार की शाम दोनों के बीच नागपुर के आरएसएस मुख्यालय में करीब ढाई घंटे बातचीत हुई। अखबार के सूत्रों के मुताबिक आरएसएस ने यह इशारा भी किया कि अगर एनडीए सत्ता में आता है तो वो मोदी को प्रधानमंत्री बनाने पर गौर कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक भागवत ने मोदी को सलाह दी कि वह मंदिर मुद्दे पर समझौता किए बगैर विकास के मुद्दों को प्रचार के दौरान उठाएं। पार्टी की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौका था जब मोदी आरएसएस की लीडरशिप से मिले हैं।

दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिग्गिवजय सिंह ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी चुनाव देख सांप्रदायिकता का मुद्दा उठाते हैं। दिग्विजय सिंह ने मोदी से सवाल पूछते हुए कहा है कि मोदी पटेल की मूर्ति के लिए लोहा क्यों मंगा रहे हैं, पहले राम मंदिर की ईंटें बेची, क्या अब लोहा बेचेंगे?

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी के मुताबिक राम मंदिर के लिए जितने पैसे जमा किए गए थे उसका पूरा हिसाब पार्टी के पास है।