एक वक्त था जब एयर होस्टेस की नौकरी के लिए होड़ लगी रहती थी लेकिन बीते कुछ वक्त में हवाई सेवा बंदोबस्त में आए उतार चढ़ाव का असर इस ग्लैमरल जॉब पर भी पड़ा है और अब एयर होस्टेस भी इस प्रोफेशन से कन्नी काटने लगी हैं।

खबर यह है कि एअर इंडिया की करीब 400 एयर होस्टेस की कोई खबर नहीं हैं। इनमें से 300 एयर होस्टेस तो सिर्फ दिल्ली से हैं।

बताया जा रहा है कि ली…

एयर इंडिया की 400 एयर होस्टेस लापता

एक वक्त था जब एयर होस्टेस की नौकरी के लिए होड़ लगी रहती थी लेकिन बीते कुछ वक्त में हवाई सेवा बंदोबस्त में आए उतार चढ़ाव का असर इस ग्लैमरल जॉब पर भी पड़ा है और अब एयर होस्टेस भी इस प्रोफेशन से कन्नी काटने लगी हैं।

खबर यह है कि एअर इंडिया की करीब 400 एयर होस्टेस की कोई खबर नहीं हैं। इनमें से 300 एयर होस्टेस तो सिर्फ दिल्ली से हैं।

बताया जा रहा है कि लीव विदआउट पे पर जाने के दो साल बाद भी इन एयर होस्टेस का कोई अता-पता नहीं है। अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक एअर इंडिया ने ऐसे सभी एयर होस्टेस को भगोड़ा घोषित कर दिया है और अब उनपर कार्रवाई का मन बना रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि वित्तीय संकट से जूझ रहे एअर इंडिया में सैलरी की लेटलतीफी की वजह से ही ये एयर होस्टेस ड्यूटी से नदारद हैं लेकिन इस बाबत एअर इंडिया को कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

By parshv