आईबीएल में सायना को हैदराबाद हॉट्शॉट्स ने 1.20 डॉलर में खरीदा

0

आईपीएल की तर्ज पर अब देश में इंडियन बैडमिंटन लीग(आईबीएल) शुरू होने जा रही है। सोमवार को इसके लिए खिलाडि़यों की नीलामी की गई। इस नीलामी में इंडियन बैटमिंटन की सनसनी सायना नेहवाल को 1 लाख 20 हजार डॉलर में खरीदा गया। भारतीय खिलाडि़यों में सायना को सबसे ज्‍यादा कीमत में खरीदा गया।सायना की बेस वैल्‍यू 50 हजार डॉलर रखी गई थी और उन्‍हें हैदराबाद हॉट्सशॉट्… आईबीएल में सायना को हैदराबाद हॉट्शॉट्स ने 1.20 डॉलर में खरीदा

आईपीएल की तर्ज पर अब देश में इंडियन बैडमिंटन लीग(आईबीएल) शुरू होने जा रही है। सोमवार को इसके लिए खिलाडि़यों की नीलामी की गई। इस नीलामी में इंडियन बैटमिंटन की सनसनी सायना नेहवाल को 1 लाख 20 हजार डॉलर में खरीदा गया। भारतीय खिलाडि़यों में सायना को सबसे ज्‍यादा कीमत में खरीदा गया।सायना की बेस वैल्‍यू 50 हजार डॉलर रखी गई थी और उन्‍हें हैदराबाद हॉट्सशॉट्स टीम ने 120,000 डॉलर में खरीदा। इस नीलामी में वर्ल्‍ड की टॉप रैंकिंग मेल स्टार मलेशिया के ली चोंग वेई को मुम्बई मास्‍टर्स ने सबसे ज्‍यादा 135,000 डॉलर में अपने साथ जोड़ा। वहीं भारत के पुरुष स्टार पारूपल्ली कश्यप को बांगा बीट्स ने 75,000 डॉलर में हासिल किया। कश्यप और वेई की भी आधार कीमत 50 हजार डॉलर थी। पीवी सिंधू को लखनऊ वारियर्स ने 80000 डालर में खरीदा। वहीं युगल स्टार ज्वाला गुट्टा को दिल्ली स्मैशर्स ने 31000 डालर में खरीदा।  बता दें कि दस लाख डॉलर इनामी आईबीएल का आयोजन 14 से 31 अगस्त के बीच देश के छह शहरों में होगा। विश्व के सबसे धनी बैडमिंटन लीग में दुनिया भर के शीर्ष-50 खिलाड़ी शिरकत करते नजर आएंगे।हालांकि जानकारों का मनना है कि आईबीएल कभी भी आईपीएल की तरह लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाएगा। हालांकि टीम के मालिकों को उम्‍मीद है कि आईबीएल को देश में काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिलेगा। लेकिन ऐसा लगता नहीं है, क्‍योंकि देश में बैडमिंटन के चाहने वालों की संख्‍या काफी कम हैं।लेकिन इतना जरूर है कि आईबीएल के बाद देश में बैडमिंटन के प्रति भी लोगों की रुचि बढ़ेगी। नए-नए खिलाड़ी इस फील्‍ड में आएंगे और इसका फायदा इंटरनेशनल लेवल पर भी देखने को मिलेगा।