राजस्थान के उदयपुर में फिल्म निर्माता पूजा भट्ट कौ चैन नहीं आ रहा है, एक परेशानी दूर होती है कि दूसरी दरवाजे़ दस्तक देदेती है। पूजा भट्ट इन दिनों उदयपुर में फिल्म ‘बैड’ की शूटिंग कर रही हैं। जहां पर कांग्रेस के अग्रिम संगठन राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म के कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ा।
उदयपुर पुलिस के अनुसार ख़बर है…
राजस्थान के उदयपुर में फिल्म निर्माता पूजा भट्ट कौ चैन नहीं आ रहा है, एक परेशानी दूर होती है कि दूसरी दरवाजे़ दस्तक देदेती है। पूजा भट्ट इन दिनों उदयपुर में फिल्म ‘बैड’ की शूटिंग कर रही हैं। जहां पर कांग्रेस के अग्रिम संगठन राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म के कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ा।
उदयपुर पुलिस के अनुसार ख़बर है कि उदयपुर के केन्द्रीय कारागृह में फिल्म की शूटिंग के दौरान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष दीपक और एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम नेहरा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शूटिंग के विरोध में प्रदर्शन कर शूटिंग बंद करने के लिए दवाब बनाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी हुई।
सूत्रों अनुसार पता चला है कि इतने हंगामें के बाद भी शूटिंग को पूरा कर लिया गया। वैसे एक बात और है ऐसे हंगामे के बाद निर्माता कंपनी मुकदमा दर्ज कर देती है, पर इस कंपनी ने ऐसा कुछ नहीं किया। यह वाक्या दूसरी बार हुआ…इस तरह के हंगामे रविवार को भी हुआ था। पिछले रविवार को जिला कलेक्ट्रेट में मंजूरी लेने के बाद शूटिंग के दौरान उदयपुर के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर शर्मा ने फिल्म की शूटिंग में बाधा पहुंचाई थी। पूजा भट्ट द्वारा पुलिस अधीक्षक के व्यवहार पर कड़ा ऐतराज जताने के बाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से शूटिंग करीब तीन घंटे के बाद शुरु हो सकी थी।