बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चेन्नई एक्प्रेस को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ शाहरुख गुड़गांव के एंबियंस मॉल पहुंचे और जमकर मस्ती की।
शाहरुख और दीपिका की एक झलक पाने को बेतार फैंस को खुश करने में सितारों ने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। दोनों ने चेन्नई एक्सप्रेस के…
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चेन्नई एक्प्रेस को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ शाहरुख गुड़गांव के एंबियंस मॉल पहुंचे और जमकर मस्ती की।
शाहरुख और दीपिका की एक झलक पाने को बेतार फैंस को खुश करने में सितारों ने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। दोनों ने चेन्नई एक्सप्रेस के गानों पर ठुमके भी लगाए। फिल्म साउथ इंडियन स्टाइल में बनी है और रोहित शेट्टी स्टाइल में एक्शन और कॉमेडी का तड़का भी जबरदस्त तरीके से लगाया गया है।
गुड़गांव के बाद शाहरुख और दीपिका का अगला पड़ाव था दिल्ली जहां इन दिनों फैशन का मेला लगा हुआ है। दिल्ली कोत्योर फैशन वीक के आखिरी दिन शाहरुख और दीपिका ने भी रैंप की रौनक बढ़ाई। दोनों ने अपनी मौजूदगी से माहौल में रंग जमा दिया।
गौरतलब है कि शाहरूख-दीपिका स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस 9 अगस्त को रिलीज हो रही है।