विडियो में देखें – पार्क से बच्चे को उड़ा ले गई चील

0

आपने वैसे तो बच्चों के बारें में कई किस्से सुने होगे कि कोई बच्चा खो गया, या कोई बच्चे को चुरा ले गया। ऐसे हजारो किस्से हमने अपनी जिंदगी में सुने होगे। पर क्या आपने कभी सुना हैं कि कोई चील बच्चे को उठा ले गई हो। पर ऐसा वाकई में हुआ हैं।

दरअसल यह बच्चा एक पार्क में खेल रहा था, जहां आस पास लोग भी टहल रहे थे। तभी वहां एक चील आई और बच्चे को उड़ाकर ले गई। यह तो उस बच्चे की किस्मत अच्छी थी कि चील बच्चे के वजन को न उठा सकी और उसने बच्चे को कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया। पार्क में जमा सभी लोग इस घटना से हैरान थे।

{youtube}CE0Q904gtMI{/youtube}