महेश भट्ट की छोटी बेटी आलिया भट्ट एक बार फिर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुल्हन’ में बतौर हीरोइन काम करने जा रही हैं। इस फिलम में भी आलिया के अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे।
करण जौहर बॉलीवुड के ऐसे फिल्ममेकर हैं जिनके साथ हर न्यूकमर एक्टर ही नहीं, सेटल्ड एक्टर भी काम करना चाहता है। आलिया ने करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द…
महेश भट्ट की छोटी बेटी आलिया भट्ट एक बार फिर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुल्हन’ में बतौर हीरोइन काम करने जा रही हैं। इस फिलम में भी आलिया के अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे।
करण जौहर बॉलीवुड के ऐसे फिल्ममेकर हैं जिनके साथ हर न्यूकमर एक्टर ही नहीं, सेटल्ड एक्टर भी काम करना चाहता है। आलिया ने करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने आलिया को रातोंरात स्टार एक्ट्रेस बना दिया। ऐसे में करण किसी दूसरी फिल्म को ऑफर आलिया को दें और वह मना कर दें, ऐसा कैसे हो सकता है।
आलिया अब धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुल्हन’ में काम कर रही हैं। वह कहती हैं, ‘करण सर पर मैं पूरा विश्वास करती हूं। आज मैं बॉलीवुड में जो कुछ भी हूं, वो करण सर की ही बदौलत है। इसलिए जब उन्होंने मुझे एक और फिल्म का ऑफर दिया, तो मैंने बिना स्क्रिप्ट सुने ही इसके लिए हां कर दिया। मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। ‘ फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुल्हन’ में आलिया के अपोजिट वरुण धवन लीड रोल में हैं, जबकि फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान करने जा रहे है जो उनकी बतौर निर्देशक अगली फिल्म होगी। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज होगी।
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले आलिया काफी मोटी हुआ करती थीं। करण जौहर के कहने पर ही उन्होंने अपना वेट लूज किया। जब आलिया ‘स्टूडेंट…’ का ऑडिशन देने आई थीं, तो काफी मोटी थीं। तब करण जौहर ने कहा था कि अगर तुम अपना वेट लूट करोगी, तभी मैं तुम्हें अपनी फिल्म में ले सकता हूं। इसके बाद आलिया ने अपना लगभग 16 किलो वेट लूज किया।
इसलिए आलिया कहती हैं कि करण उनके मेंटर हैं। आज आलिया जो कुछ भी हैं वो करण ही बदौलत हैं। अगर करण सर नहीं होते तो शायद मैं बॉलीवुड में इतनी जल्दी अपनी पहचान नहीं बना पाती। मैं करियर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सलाह उन्हीं से लेती हूं, क्योंकि मुझे पता है कि वह हमेशा मेरा सही मार्गदर्शन करेंगे।