दाऊद पर ‘कबूलनामे’ से पलटा पाकिस्तान

0

नई दिल्ली।। पाकिस्तान ने एक बार फिर पलटी मारी है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की पाकिस्तान में मौजूदगी की बात कबूलने वाले पाकिस्तानी पीएम के विशेष दूत शहरयार खान ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहीम के लोकेशन के बारे में उन्हें कभी कोई जानकारी नहीं थी। शहरयार ने कहा कि मैं सिर्फ न्यूज रिपोर्ट्स की बात कर रहा था। मेरा कोई अधिकारिक बयान नहीं था। मैंने अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहा। गौरतलब है कि उन्होंने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए स्वीकार किया था कि दाऊद पाकिस्तान की सरजमीं पर था।

पाकिस्तान में दाऊद इब्राहीम की मौजूदगी की बात कबूलने वाले नवाज शरीफ के विशेष दूत शहरयार खान अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने कहा है कि दाऊद इब्राहीम के लोकेशन के बारे में उन्हें कभी कोई जानकारी नहीं थी। कहा जा रहा है कि भारत के साथ रिश्तों में बढ़ी कड़वाहट को कम करने के बाद शहरयार खान ने अपना बयान वापस ले लिया है।

इसके पहले एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में शहरयार खान ने दाऊद इब्राहीम के पाकिस्तान से खदेड़ दिए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि वह पहले पाकिस्तान में था, लेकिन बाद में उसे खदेड़ कर देश से बाहर कर दिया गया। खान ने यहां तक कहा था कि हो सकता है अब दाऊद ‘संयुक्त अरब अमीरात’ में हो।