मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो कैबिनेट और दो राज्य मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल कर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया.
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल रामनरेश यादव ने कुंवर विजय शाह (हरसूद) और अंतर सिंह आर्य (सेंधवा) को केबीनेट मंत्री और रामदयाल अहिरवार (चंदला) और दशरथ लोधी (जवेरा) को राज्य मंत्री के रुप में शपथ दिलाई. कुंवर विजय शाह पूर्व में शिवराज मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री थे लेकिन इसी साल अप्रेल में झाबुआ में आयोजित समारोह में महिलाओं को लेकर दिये गये द्विअर्थी बयानों के चलते उन्हें मंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा था.
शिवराज के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद यह तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार है जो अंतिम समझा जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब मध्य प्रदेश में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. मुख्यमंत्री को मिलकार यह संख्या 35 है और अब मंत्रिमंडल में कोई स्थान रिक्त नहीं है. जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उनमें दो आदिवासी एक अनुसूचित जाति और एक अन्य पिछड़ा वर्ग से है.
मुख्यमंत्री ने समारोह के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय संतुलन और समय की आवश्यकतानुसार मंत्रिमंडल में चार मंत्रियों को शामिल किया गया है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो आदिवासी मतों को लुभाने के लिये इस वर्ग के दो मंत्रियों को शामिल किये जाने संबंधी प्रश्न के उत्तर में चौहान ने कहा कि भाजपा कार्ड आधारित राजनीति नहीं करती है.
इस अवसर पर मंत्री बाबूलाल गौर, अनूप मिश्रा, नरोत्तम मिश्रा, जयंत मलैया सहित बड़ी संख्या में विधायक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.