पीवी सिंधू पर भारी पड़ी सायना नेहवाल

0

तो फटाफट बैडमिंटन लीग में सायना का जादू सिर चढ़कर बोला। नई बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधू पर सायना नेहवाल पड़ी भारी। हैदराबाद हॉटशॉट्स की तरफ से खेलते हुए सायना नेहवाल ने अवध वॉरियर्स को सीधे गेम में दी मात।स्टेडियम में मौजूद फैंस की नज़रें इस मुकाबले पर टिकी हुई थी। एक तरफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर इतिहास रच चुकी नई शटल क्वीन पीवी स… पीवी सिंधू पर भारी पड़ी सायना नेहवालतो फटाफट बैडमिंटन लीग में सायना का जादू सिर चढ़कर बोला। नई बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधू पर सायना नेहवाल पड़ी भारी। हैदराबाद हॉटशॉट्स की तरफ से खेलते हुए सायना नेहवाल ने अवध वॉरियर्स को सीधे गेम में दी मात।स्टेडियम में मौजूद फैंस की नज़रें इस मुकाबले पर टिकी हुई थी। एक तरफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर इतिहास रच चुकी नई शटल क्वीन पीवी सिंधू थी तो दूसरी तरफ शानदार सायना की चुनौती थी। बैडमिंटन लीग के इस सुपरहिट मुकाबले में कौन किसपर भारी पड़ता इसका सभी को इंतज़ार था लेकिन हैदराबादी स्टार सायना नेहवाल के सामने सिंधू की एक नहीं चली। कोर्ट पर अपने लंबे अनुभवों का फायदा उठाते हुए सायना नेहवाल ने सिंधू को दे दी पटखनी।हालांकि पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर टक्कर हुई। एक-एक प्वाइंट्स के लिए दोनों के बीच जबर्दस्त संघर्ष हुआ एक समय तो ऐसा लग रहा था कि सिंधू मार ले जाएगी बाजी लेकिन सायना ने अपने आप पर काबू पाते हुए 21-19 से गेम अपने नाम कर लिया, बढ़त हासिल कर ली।दूसरे गेम में तो सायना नेहवाल बिल्कुल बदले-बदले हुए अंदाज में कोर्ट पर रखा कदम। सायना नेहवाल ने अटैकिंग, जानदार ड्रॉप शाट्स और शानदार कोर्ट कवरिंग के जरिए 18 साल के इस सनसनी का खेल कर दिया खत्म। दूसरे निर्णायक गेम में सायना ने सिंधू को नहीं दिया कोई भी मौका। सायना ने ये गेम भी 21- 8 से जीत सिंधू पर न केवल धाक बल्कि अपने आपको इक्कीस भी साबित कर दिया।