युवराज-ज़हीर ने कमबैक के लिए पेरिस में बहाया पसीना

0

युवराज और ज़हीर खान ने की है टीम इंडिया में वापसी की तैयारी। इस जोड़ी ने फ्रांस में 6 हफ्ते तक ज़हीर और युवराज ने बहाया पसीना। हालांकि इन दोनों दिग्‍गज खिलाडि़यों के लिए टीम में वापसी करना आसान नहीं होगा।फ्रांस में कमबैक की तैयारीलगभग हफ्ते भर पहले ये जोड़ी वतन वापिस लौटी है। ज़हीर और युवराज ने तकरीबन महीने भर पेरिस में बहाया पसीना और कोशिश की ज्या… युवराज-ज़हीर ने कमबैक के लिए पेरिस में बहाया पसीना

युवराज और ज़हीर खान ने की है टीम इंडिया में वापसी की तैयारी। इस जोड़ी ने फ्रांस में 6 हफ्ते तक ज़हीर और युवराज ने बहाया पसीना। हालांकि इन दोनों दिग्‍गज खिलाडि़यों के लिए टीम में वापसी करना आसान नहीं होगा।फ्रांस में कमबैक की तैयारीलगभग हफ्ते भर पहले ये जोड़ी वतन वापिस लौटी है। ज़हीर और युवराज ने तकरीबन महीने भर पेरिस में बहाया पसीना और कोशिश की ज्यादा फिट और चुस्त होकर टीम इंडिया में वापसी की कोशिश करने की। मशहूर फिटनेस कोच और न जाने कितने इंटरनेशनल खिलाड़ियों को फिटनेस का पाठ सिखा चुके टिम एक्सटर की कोचिंग में युवी और ज़हीर ने घंटों कई दिनों तक मेहनत की। दोनों ही खिलाड़ियों ने वेट ट्रेनिंग की। साइकलिंग और रनिंग करके स्टैमना बढ़ाया। यही नहीं फिटनेस पर काम करने के साथ-साथ युवी और जैक ने बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग को भी फिटनेस ड्रिल्स का हिस्सा बनाया।कुल मिलाकर फिटनेस और क्रिकेट के हर मोर्चे को इस मुश्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनाया गया। इतनी कड़ी मेहनत का नतीजा इस जोड़ी की फिटनेस पर साफ देखा जा सकता है और अब जब ये जोड़ी वतन वापिस लौट चुकी है, तो दोनों की मिशन अब घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करके 2015 का विश्व कप खेलना है।युवराज सिंह ने बताया, ‘2015 विश्व कप हमारा लक्ष्य है और मैं विश्न कप ज़रूर खेलना चाहता हूं। कैंसर से जंग जीतने के बाद मैंने अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन फिर आईपीएल के दौरान मेरी फॉर्म ठीक नहीं थी। इस सीज़न में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके वापसी की कोशिश करूंगा।’जाहिर है युवी और ज़हीर ने फिटनेस पर तो काफी अच्छी तरह काम किया है, लेकिन अब मैदान में उतरकर परफॉर्म करने की बारी है। इसके लिए जैक औऱ युवी को घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि वैसे भी इस वक्त यंगिस्तान टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में कमाल दिखा रहा है।