मोदी के नाम पर अंदर से डरे हैं कांग्रेसी: धूमल

0

ऊना: पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि जब 1998 में भाजपा सत्ता में आई थी उस समय पार्टी के प्रभारी यहां नरेन्द्र मोदी ही थे। आज चंडीगढ़ रवाना होने से पहले विद्युत विश्रामगृह रक्कड़ में पार्टी के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती एवं संगठन मंत्री पवन राणा की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता अंदर से तो मोदी से डरे हुए हैं और बाहर से यह कह रहे हैं कि प्रदेश में मोदी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी की रणनीति से कांग्रेस उस समय भी प्रदेश में धराशायी हुई थी और अब भी होगी। धूमल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को याद होना चाहिए कि जब नरेन्द्र मोदी हिमाचल के प्रभारी थे तो 1999 में प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा हुआ था। नरेन्द्र मोदी की लहर से कांग्रेस पार्टी बच नहीं पाएगी। यहां चारों सीटों पर भाजपा की जीत होगी। धूमल ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता कांग्रेसियों को रास नहीं आ रही है।

वह कार्यकत्र्ताओं को भयभीत न होने का दिलासा दे रहे हैं जबकि असलियत यह है कि मोदी की लहर से हर कोई कांप रहा है। देश भर में इस समय नरेन्द्र मोदी सबसे बड़े लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। लोग उन्हें देखना और सुनना चाहते हैं। बेसब्री से इस बात का इंतजार हो रहा है कि कब चुनाव आएं और लोग प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेन्द्र मोदी को बैठाएं। यू.पी.ए. के 9 वर्ष के शासनकाल से जनता दुखी है। इस दौरान भ्रष्टाचार के नए रिकार्ड स्थापित हुए हैं। देश में जितने घोटाले इन 9 वर्षों के शासनकाल में हुए हैं वह एक रिकार्ड हैं। लोगों का विश्वास केंद्र की सरकार से उठ चुका है।