संजय दत्त को जेल जाने के बाद पहली बार खुले में सांस लेने का अवसर प्राप्त होगा। मौका होगा पुणे के बालगंधर्व रंगमंदिर थिएटर में एक स्टेज परफार्मेंस का। यही नहीं ये कार्यक्रम टीवी पर भी देखने को मिल सकेगा।
इस कार्यक्रम में संजय अन्य कैदियों के साथ जमकर रिहर्सल कर रहे हैं। अपनी इस परफार्मेंस में संजय अपनी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के डायलोग भी बोलेंगे और डांस भी करेंगे।
दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर उनके रिहर्सल का एक वीडियो भी प्रसारित हो चुका है। जिसमें संजयदत्त एक नाटक की रिहर्सल कर रहें हैं। साथ ही कैदियों को उनकी भूमिका के बारे में बता रहे हैं।
अब उनका पूरा प्रोग्राम दर्शक दूरदर्शन पर ही 26 सितंबर को देख सकेंगे। दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर एक वीडियो प्रसारित किया गया है