राजनीति से लेकर तकनीक तक, इन दिनों हर जगह नरेंद्र मोदी की चर्चा हो रही है। सत्ता पाने के लिए नरेंद्र मोदी को चुनाव और इसके परिणाम का इंतजार करना होगा, लेकिन स्मार्टफोन की दुनिया में “स्मार्टनमो” आ चुका है।
नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर बनाए गए स्मार्टफोन्स ‘स्मार्टनमो’ की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।
अगर आप स्मार्टनमो सैफरन वन और स्मार्टनमो सैफरन टू खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए स्नैपडील पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
जानिए कैसा है 6.5 इंच का स्मार्ट नमो?
स्मार्टनमो सैफरन टू की कीमत 24,000 रुपए है और सैफरन वन की कीमत 23,000 रुपए है। दोनों की प्री-बुकिंग के लिए 999 रुपए खर्च करने होंगे। बाकी की रकम डिलिवर के समय दे सकते हैं।