संयुक्त राष्ट्र : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के पहले उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने आज कहा कि वह भारत के साथ ‘नयी शुरूआत’ करने तथा ठोस एवं उद्देश्यपरक संवाद स्थापित करने को लेकर उत्सुक है। शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के मुताबिक हल करने का आह्वान किया। शरीफ ने कहा, ‘‘मैं न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर नयी शुरूआत करने को उत्सुक हूं। यह करने का हमारे पास ठोस आधार है।’’