इमालवा – भोपाल। प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी एक युवक सहित उसके दो साथियो से निशातपुरा पुलिस ने 1 लाख 65 हजार रुपए के नकली नोट जप्त किए है | पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले इस युवक सहित तीन सदस्यीय गिरोहको गिरफ्त में ले लिया है। गैंग से पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए के नकली नोट, चार मोबाइल, तीन डेबिट कार्ड, एक पेनकार्ड व 7 हजार रुपए के असली नोट बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना मूलत: टीकमगढ़ का है और वह बिहार से नकली नोट लाकर प्रदेश में चलाते थे ।
डीआईजी डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर निशातपुरा पुलिस की टीम ने शनिवार रात पंचवटी कॉलोनी के एक मकान पर छापा मार कर वहां रह रहे टीकमगढ़ निवासी 28 वर्षीय स्वतंत्र पिता राजेंद्र नामक युवक के घर की तलाशी ली | पुलिस को स्वतंत्र के पास से पांच-पांच सौ रुपए के 200 नोट मिले जो जांच में नकली निकले। आरोपी ने कबूल किया कि वो
पुलिस ने स्टेशन बजरिया से 36 वर्षीय राकेश बामनिया पिता जयपाल सिंह और 26 वर्षीय प्रशांत शर्मा पिता स्व. उधम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। राकेश बस में कंडेक्टर है, जबकि प्रशांत पंडिताई की आड़ में नकली नोट चलाता था। पुलिस ने राकेश नकली नोट का धंधा करता है। यह नोट वह बिहार से लाता था। उसने बताया कि इस गोरखधंधे में उसके दो दोस्त भी शामिल हैं।के पास से 40 हजार तथा प्रशांत के पास से 25 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए है। इस तरह तीनों से 1 लाख 65 हजार रुपए के नकली नोट जप्त किए गए।