खंडवा जेल से फरार सिमी के आतंकी गुर्गो का अब तक कोई सुराग नहीं

0

इमालवा – रतलाम – खंडवा | बीती मध्य रात्री को खंडवा जिला जेल से फरार प्रतिबंधित आतंकी संगठन सीमी के दुर्दांत आतंकियों के बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लग पाया है | खंडवा कलेक्टर ने मामले की मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश जारी कर दिए है | इन आतंकियों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है | आतंकियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तगड़ी नाकेबंदी चल रही है | मामले में जेल के दो प्रहरियो को निलंबित कर दिया गया है | घटना के बाद से रतलाम पुलिस भी सतर्कता बरत रही है |
सिमी के दुर्दांत गुर्गे मास्टर माइंड अबू फैज़ल उर्फ़ डाक्टर एवं उसके साथी जाकिर , असलम , रियाज़ उर्फ़ एजाजुद्धीन पर रतलाम के जावरा में बैंक डकैती का प्रकरण दर्ज है | इनमे से जाकिर पर रतलाम में एटीएफ के जवान की ह्त्या का प्रकरण भी पंजीबद्ध है | इन आतंकियों के रतलाम में संपर्क रहे है, इस कारण रतलाम में विशेष एहतियात बरती जा रही है | तमाम रास्तों की नाकाबंदी करने के साथ ही पुलिस की विशेष गस्त चल रही है |

घटनाक्रम के अनुसार बीती रात्री लगभग तीन बजे ये तमाम गुर्गे जेल से फरार हो गए थे | बाद में इन बदमाशों ने रात्री गश्त कर रहे खंडवा पुलिस के चीता फ़ोर्स के दो जवानों पर चाकुओं से हमला कर उनकी सर्विस रिवाल्वर , वायरलेस सेट एवं मोटर साइकिले छिन ली थी | जेल से फरार इन बदमाशों ने लोकेश हिरवा एवं सुरेश तिवारी नामक खंडवा पुलिस के चिता फ़ोर्स के जवानों पर हमला बोला था इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है | 

बताया जा रहा है की बदमाशों ने जेल के कम्बलों को रस्सी बनाकर बीस फीट ऊँची जेल की दीवार को लांघा था | फरार आतंकियों में अबू फैज़ल के साथ अमजद, जाकिर ,एजाजुद्धीन , महबूब , असलम, इलियास गुड्डू एवं आबिद बताये जा रहे है | इनमे से भागते आबिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |

रतलाम में विगत 3 जून 2010 को प्रदेश एसटीएफ के जवानों से इन आतंकियों की मुठभेठ हो गई थी| इस घटना में शामिल जाकिर नामक आतंकी की गोली से एसटीएफ का एक जवान शिवनारायण शहीद हो गया था तथा दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए थे | इन बदमाशो पर रतलाम जिले की जावरा एवं मंदसौर जिले के दलोदा में बैंक लूट के मामले भी दर्ज है | पूर्व में भी इन बदमाशों ने खंडवा में एसटीएफ के एक जवान सीताराम यादव की ह्त्या कर दी थी |

आतंकियों के जेल से फरार होने की घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी खंडवा में डेरा डाले हुए है |