इमालवा – खंडवा | देश के मोस्ट वांटेड्स अपराधियों में शामिल मुंबई के अंधेरी का अबू फैजल उर्फ डॉक्टर पिता इमरान खान आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के पहले मेडिकल स्टोर चलाता था | अबू फैजल उर्फ डॉक्टर पिछले लम्बे समय से इंडियन मुजाहिदीन का कर्ताधर्ता है | वह पुलिस के हत्थे भोपाल में आया था। उसके साथ तीन अन्य सिमी आतंकी भी पुलिस की गिरफ्त में आए थे, इनके नाम खंडवा के एजाजुद्दीन उर्फ एजाज पिता मो. अजीजुद्दीन , मेहबूब उर्फ गुड्डू पिता इस्माइल खान हैं, मंगलवार को जेल से खंडवा जेल से फरार होने वाले अपराधियों में ये भी शामिल हैं।
अबू फैजल उर्फ डॉक्टर: मुंबई में अंधेरी वेस्ट स्थित अल्फा मेडिकल स्टोर, जुहू लाइन वायरलेस रोड का रहने वाला है। इसे भोपाल की मण्णापुरम गोल्ड फायनेंस डकैती में मध्यप्रदेश पुलिस की एटीएस ने ऑपरेशन विजय के तहत गिरफ्तार किया था। इसके अलावा उसका नाम 2008 के बाद देश में हुए ज्यादातर बम धमाकों में आया था। इस पर अयोध्या मामले की सुनवाई से जुडे़ एक व्यक्ति की हत्या की प्लानिंग में भी शामिल होने का आरोप था।
अबू फैजल मध्यप्रदेश को अपनी शरणस्थली के रूप में उपयोग करता था। उसका भोपाल, खंडवा, जबलपुर एवं रतलाम तक आना-जाना था। उसने भोपाल के एक धार्मिकस्थल के पास भी शरण ली थी, लेकिन पुलिस को जब तक सूचना लगी वह भाग चुका था। वह एक ब़़डे धार्मिक जलसे में भी शरीक हुआ था। उसके महाराष्ट्र के अकोला में भी संपर्क हैं। खंडवा में वह 2009 के दो मामलों में जेल में पेशी के लिए बंद था। फैजल सहित सभी आरोपी खंडवा में 6 जून 2013 को अदालत के आदेश पर प्रदेश की विभिन्न जेलों से स्थानांतरित किए गए थे।
एजाजुद्दीन उर्फ एजाज: नरसिंहपुर जिले के करेली में नरसिंह वार्ड में रेलवे फाटक के पास रहता है। उसे भी भोपाल से ही गिरफ्तार किया गया था। खंडवा में उसके खिलाफ तीन अपराध हैं जिनमें उसकी अक्सर पेशी होती थी।
जाकिर हुसैन उर्फ सादिक: खंडवा में गणेश तलाई मस्जिद के पास रहता है। उसे रतलाम में गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ खंडवा में एक अपराध दर्ज है जिसमें उसकी पेशी होती थी।
मेहबूब उर्फ गुड्डू: खंडवा के गणेश तलाई मस्जिद के पास रहता है। उसके खिलाफ भी खंडवा का एक मामला है।
असलम खान: खंडवा के गणेश तलाई मस्जिद के पास रहता है। उसके खिलाफ 2009 का एक प्रकरण दर्ज है।
अमजद खान: खंडवा के गणेश तलाई मस्जिद के पास रहता है। उसके विरुद्ध एक अपराधिक मामला दर्ज है।