रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा के बाल सुधार गृह से मंगलवार रात 35 बच्चे फरार हो गए। ये सभी रेप, हत्या और लूट जैसे संगीन जुर्म में सुधार गृह में बंद थे। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से इनमें से नौ को हिरासत में ले लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले खंडवा जेल से भी सिमी के छह कुख्यात आंतकी फरार हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक आरोपी बच्चों ने पहले बाल सुधार गृह के कर्मी को पीटा, फिर उससे चाबी लेकर फरार हो गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से सुरक्षा व्यवस्था पर जवाब-तलब करने को कहा है। बाल सुधार गृह के छह अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया है।