गूगल का शानदार फोन ‘NEXUS 5’ इसी महीने होगा लॉन्‍च

0

गूगल अपने लेटेस्‍ट फोन ‘नेक्‍सस 5’ को लॉन्‍च करने की जल्‍दबाजी में है. ‘नेक्‍सस 5’ इसी महीने लॉन्‍च होने जा रहा है. इस फोन की कुछ तस्‍वीरें पहले ही लीक हो चुकी हैं.

बताया जा रहा है कि गूगल और नेस्‍ले मिलकर 14 अक्‍टूबर को एक कॉन्‍फ्रेंस करने जा रहे हैं, जिसमें एंड्रॉयड 4.4 यानी ‘किट-किट’ के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके एक सप्‍ताह के भीतर यह फोन बाजार में आ जाएगा.

अन्‍य सभी नेक्‍सस फोन की तरह ‘नेक्‍सस 5’ के लिए भी गूगल प्‍ले पर ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा. ‘नेक्‍सस 5’ एलजी ने तैयार किया है. एलजी इससे पहले ‘नेक्‍सस 4’ भी बना चुकी है. ‘नेक्‍सस 5’ अपने पहले के वर्जन ‘नेक्‍सस 4’ की तुलना में थोड़ा महंगा होगा, पर इसका हार्डवेयर काफी बेहतर होगा. इसमें LTE और NFC, दोनों तरह के चिप्‍स होंगे.

‘नेक्‍सस 5’ 16 जीबी और 32 जीबी वर्जन में होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 300 से लेकर 400 डॉलर के बीच होगी. एप्‍पल के लेटेस्‍ट ‘आईफोन 5’ के अनलॉक्‍ड वर्जन की कीमत 600 डॉलर है.

‘नेक्‍सस 5’ में 5 इंच 1080 पिक्‍सल वाला एचडी स्‍क्रीन होगा. साथ ही इसमें लेटेस्‍ट 2.3GHz स्‍नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर होगा. कहा तो यहां तक जा रहा है कि इसका रैम 3 जीबी से भी ज्‍यादा होगा. इसमें ग्राफिक के लिए अलग इंजन भी होगा.

अब सवाल उठता है कि क्‍या यह भारत में भी आएगा. जवाब है ‘हां’, पर यह भारत में कब तक लॉन्‍च होगा, यह ठीक-ठीक कहना कठिन है. खास बात यह है कि ‘नेक्‍सस 5’ गूगल नहीं, बल्कि एलजी ही बेचेगी. एलजी और गूगल ने करीब 8 महीने के बाद ‘नेक्‍सस 4’ भारत में लाया था. तब एलजी ने ‘नेक्‍सस 4’ का प्रमोशन जोर-शोर से नहीं किया था. उसे भय था कि कहीं एलजी के दूसरे फोने इससे पिछड़ न जाएं.

नेक्‍सस फोन हार्डवेयर तैयार करने वाली कंपनी ही बनाती है, पर यह गूगल के लिए बनाती है. नेक्‍सस फोन इसलिए ज्‍यादा लोकप्रिय हैं, क्‍योंकि वनीला एंड्रायड पर चलने पर ये गूगल का पूरा मजा देते हैं. नेक्‍सस फोन्‍स पर सबसे पहले सॉफ्टवेयर अपडेट होता है, जबकि दूसरों में सॉफ्टवेयर बदलने की जरूरत होती है.