गुड़गांव। भारतीय टीम से बाहर चल रहे क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास को लेकर देश में छिड़ी बहस के बीच उन्हें देश के युवाओं का आइडल बताया है। ऑफ स्पिनर हरभजन ने शुक्रवार रात यहां आयोजित वाच वर्ल्ड अवॉर्ड्स 2013 कार्यक्रम के बाद कहा कि सचिन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। हम सभी उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखकर बड़े हुए हैं। वह एक चैंपियन और देश के हर युवा के लिए रोल मॉडल हैं।
चैपियंस लीग टी-20 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन ने सचिन को उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाले 200वें टेस्ट के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सचिन का 200वां टेस्ट होगा। यह सिर्फ सचिन के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौर का मौका होगा।
हरभजन ने कहा कि सचिन ने दो दशकों तक देश की और भारतीय क्रिकेट की सेवा की है और इसलिए सभी को उनकी इस उपलब्धि का बेसब्री से इंतजार है। अगले महीने भारत दौरे पर आ रही वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। हालांकि इस बीच भज्जी ने 10 अक्टूबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में उन्हें टीम से बाहर रखे जाने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया।