वैष्णो देवी में दिव्य आरती के दर्शन हुए महंगे

0

वैष्णो देवी भवन में प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष सुबह व शाम को होने वाली दिव्य आरती में शामिल होने के इच्छुक यात्री को नवरात्र में 16 हजार रुपये की जगह 21 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसा नवरात्र पर दिव्य आरती में शामिल होने की मांग के मद्देनजर किया गया है।

इस आरती में एक समय में 10 श्रद्धालु ही शामिल हो सकते हैं। वहीं, प्राकृतिक गुफा के बाहर अटका आरती में शामिल होने के लिए पहले की ही तरह प्रति एक यात्री को एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा। इस बीच, नवरात्र महोत्सव के एक दिन पहले शुक्रवार को करीब चालीस हजार भक्तों ने दर्शन किए।

इससे पहले औसतन हर रोज तीस हजार के करीब भक्त दर्शन कर रहे थे।

वैष्णो देवी भवन में हर रोज सुबह व शाम को आरती का आयोजन होता है। प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष होने वाली आरती को जहां दिव्य आरती का नाम दिया गया है। वहीं, प्राकृतिकगुफा के बाहर की आरती को अटका आरती का नाम दिया गया है।

नवरात्र पर्व की इन आरतियों का हिस्सा बनने के लिए यात्रियों में होड़ बढ़ जाती है। हालांकि यह सुविधा पूरी तरह से ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भर करती है, लेकिन किसी प्रकार बुकिंग खाली होने पर निहारिका भवन में इसकी बुकिंग उपलब्ध रहती है। 

खुशबू से महकने लगा मां का भवन
शुक्रवार को दिनभर मौसम सुहावना रहा। रुक-रुक कर बारिश भी होती रही। इस बारिश ने सर्दी की दस्तक के संदेश दे दिए हैं। वहीं, नवरात्र महोत्सव के आगमन पर मां वैष्णो देवी के भवन की सजावट को विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सजावट में इस्तेमाल होने वाले फूल न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित देश के विभिन्न कोनों से धर्मनगरी पहुंच रहे हैं। इन फूलों से प्राकृतिक गुफा, निर्मित गुफा सहित भवन से पहले ही प्रवेश द्वार तैयार किया गया है।

नवरात्र के आगमन से एक दिन पहले ही मां वैष्णो देवी के भवन की सजावट को अंतिम रूप दे दिया गया है।