मुंबई। टीवी के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लोकप्रयिता के मामले में महानायक अमिताभ बच्चन को पीछ़े छोड़ दिया है। कलर्स पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट विथ कपिल दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस शो में कपिल शर्मा ने एंकर की भूमिका निभाई है। कपिल शर्मा के इस शो ने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को लोकप्रयिता के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

 

बताया जाता है कि कॉमेडी नाइट विथ कपिल की टीवीटी कौन बनेगा करोड़पति से अधिक आई है। कॉमेडी नाइट विथ कपिल की टीवीटी 6804 जबकि कौन बनेगा करोड़पति की 5176 ही आई है। उल्लेखनीय है कि टीवीटी के जरिए किसी कार्यक्रम की लोकप्रियता आंकी जाती है। पहले टीआरपी के जरिए लोकप्रयिता आंकी जाती थी।

By parshv