इमालवा – भोपाल| देश के उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी आगामी 10 अक्टूबर को उज्जैन तथा इंदौर संभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन से जुडी तैयारियों की समीक्षा करेंगे | श्री जुत्शी के दौरे को लेकर स्थानीय स्तर पर जोरदार तैयारियां चल रही है |
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद एवं अन्य अधिकारियों के साथ श्री जुत्शी की मंगलवार को भोपाल में बैठक है | इसी के साथ श्री जुत्शी प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून एवं व्यवस्था के संबंध में भी बैठक कर रहे है । श्री जुत्शी 9 अक्टूबर को सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सभाकक्ष में चंबल एवं ग्वालियर संभाग तथा दोपहर 12.30 से 2 बजे तक सागर एवं नर्मदापुरम् संभाग की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उप चुनाव आयुक्त दोपहर 3 से 4.30 बजे तक भोपाल संभाग की बैठक लेकर इंदौर के लिये रवाना होंगेश्री जुत्शी 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक उज्जैन संभाग तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक इंदौर संभाग की बैठक लेंगे।