बॉलीवुड में अमिताभ और रेखा की अधूरी प्रेम कहानी आज भी चर्चा का विषय है। आज भी लोग इन दोनों को साथ देखना चाहते हैं भले ही ये दोनों साथ आने से कतराएं।

लेकिन आखिरकार इनके चाहने वाले ये जान कर खुश होंगे कि इन दोनों को साथ आना ही पड़ा और इन दोनों को लोगों ने एक सा‌थ देखा। दरअसल सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चेन्नई में आयोजित एक इवेंट में रेखा और अमिताभ दोनों ने शिरकत की। 

वापसी के वक्त दोनों एक ही फ्लाइट में सा‌थ दिखे। ‌जहां बिग बी आगे की सीट पर बैठे थे तो वहीं रेखा उनके ठीक पीछे थीं। देखने वाले इन दोनों को इतने पास बैठा देख सभी अचंभित हो गए। अब ये पिक्स भी लीक हो चुकी है और इंटरनेट पर धूम मचा रही है।

जब लोग इन दोनों का फोटो खींचने लगे तो दोनों फोटो में साथ आने से बचते रहे। वैसे हाल ही में दोनों को साथ फिल्म में लेने की कोशिशें भी हुईं थी जो नाकामयाब रही।

By parshv