मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सलमान खान से मिलकर उनका हालचाल पूछा है। अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म ‘भूतनाथ-2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अमिताभ जहां फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, वहीं सलमान भी अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। अमिताभ बच्चन ने सलमान खान से मिलकर उनका हालचाल पूछा है। अमिताभ ने सलमान के नर्व प्रॉब्लम के बारे में बातचीत की है।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है कि सलमान नर्व प्रॉब्लम से उबर रहे हैं। अमिताभ ने सलमान के साथ ‘बागबान’, ‘बाबुल’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट’ हो जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है। उल्लेखनीय है कि अभिषेक के साथ ऐश्वर्या राय की शादी हो जाने के बाद बच्चन परिवार और खान परिवार एक दूसरे से मिलने को कतराते थे।

By parshv