त्रिपोली।। लीबिया के प्रधानमंत्री अली जेदान का अपरहण कर लिया गया है। जेदान का अपहरण राजधानी त्रिपोली के एक होटेल से किया गया।
जेदान के प्रवक्ता ने न्यूज चैनलों को बताया कि विद्रोहियों ने जेदान का अपहरण कर उन्हें एक गुप्त ठिकाने पर रखा है। जेदान को त्रिपोली के कोरिन्थियन होटेल से हथियारबंद विद्रोही बाहर लाए और बाहर इंतजार कर रहे कारों के एक काफिले के साथ उन्हें लेकर फरार हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बंदूकधारी अपहरणकर्ता उनके साथ सम्मान से पेश आ रहे थे और उन्होंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
जेदान पूर्व मानवाधिकार अधिवक्ता हैं। उन्होंने नवंबर 2012 में लीबिया के प्रधानमंत्री का पद संभाला था।
घटना से एक दिन पहले ही लीबिया के इस्लामिक संगठनों ने त्रिपोली के होटेल से अमेरिकी सेना द्वारा अल-कायदा नेता अबु अनस अल-लीबी को गिरफ्तार किए जाने का बदला लिए जाने की धमकी दी थी।