जल्द ही नोकिया लेकर आ रहा है अपना पहला टैबलेट – Nokia Lumia 2520

0

नोकिया अपना पहला टैबलेट Nokia Lumia 2520 लेकर आ रहा है. हालांकि Nokia Lumia 2520 को लेकर नोकिया ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया में इसकी इमेज पहले ही लीक हो गई है. Nokia Lumia 2520 विंडोज आरटी टैबलेट है.

अभी तक इस टैबलेट की दो इमेज लीक हुई है. इन इमेज को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि Nokia Lumia 2520 सियान और लाल रंगों में उतारा जा रहा है.

इस टैबलेट की लीक इमेज को देखकर ऐसा लगता है कि इसका लुक Nokia Lumia सीरीज के बाकी स्‍मार्ट फोन की तरह ही है.

इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत है कि यह फोन लांग टर्म इवोल्‍यूशन (LTE) सपोर्ट करता है. यानी इस फोन में वायरलेस ब्रॉडबैंड तकनीक उपलब्‍ध है.

ऐसी संभावना है कि इस टैब‍लेट को अबु धाबी में 22 अक्‍टूबर को आयोजित नोकिया वर्ल्‍ड इवेंट में लांच किया जा सकता है.

Nokia Lumia 2520 के कुछ संभावित फीचर्स

प्रोसेसर – क्‍वैलकम स्‍नैपड्रेगन 800

कैमरा – 6.7 मेगापिक्‍सल्‍स

डिस्‍प्‍ले – एसओसी 10.1 इंच 1080p

ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज